बिजनौर में खौफनाक हमला: पुरानी रंजिश में घर में घुसकर तोड़फोड़, एक गिरफ्तार

 

Advertisement

बिजनौर : जनपद के थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने 6 फरवरी 2025 को वादी महबूब पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम पीपली जट, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर ने थाना हीमपुर दीपा पर तहरीर दी.

तहरीर के अनुसार, अभियुक्तगण सलमान पुत्र सलाम, आदिल पुत्र शरीफ, हारुन पुत्र रहीम, समीर पुत्र रहीम, जहांगीर पुत्र रहीम, सरताज पुत्र सलाम, शराफत पुत्र शरीफ (सभी निवासी ग्राम पीपली जट, थाना हीमपुर दीपा) ने पुरानी रंजिश के चलते वादी के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया.आरोपियों ने वादी के परिजनों पर वार किया, घर में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया.पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त हारुन पुत्र रहीम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

Advertisements