जसवंतनगर : नगर में बाल श्रम विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों और दुकानों पर छापेमारी कर तीन नाबालिग बच्चों को काम करते पकड़ लिया। दुकान स्वामियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई और बाल श्रमिकों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में एएचटीयू निरीक्षक दिवाकर सरोज व अखिलेश पांडे और सोम चौधरी टीम के साथ नगर में कपड़े, परचूनी, जनरल स्टोर, चूड़ी आदि दुकानों पर छापेमारी की और दुकानों पर काम कर रहे तीन नाबालिग बच्चों को पकड़ लिया. दुकान स्वामियों के खिलाफ विभागीय कानूनी कार्यवाही कर नाबालिग बच्चों से काम न कराने की चेतावनी दी गई.
टीम ने तीन नाबालिग बच्चों को पकड़कर उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत दी कि दोबारा बच्चों से काम न कराया जाए. उन्हें पढ़ाई करवाने की सलाह दी गई. दोबारा काम करते मिलने पर परिजनों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी गई. टीम द्वारा की गई छापेमारी से नगर में हड़कंप मच गया.