जसवंतनगर में तेज रफ्तार का कहर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बाबा और नातिन गंभीर रूप से घायल

जसवंतनगर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नहर पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बाबा और नातिन गम्भीर घायल हो गये. यह घटना उस समय हुई जब जसवंतनगर से इटावा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.

मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गाँव जोथरी के रहने वाले 58 वर्षीय लायक सिंह पुत्र बदन सिंह अपनी 13 वर्षीय नातिन दीक्षा के साथ बेटी के घर उदी मोड़ जा रहे थे. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

 

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों घायलों को सैफई पीजीआई के लिए रैफर कर दिया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement