सीधी में अवैध रेत परिवहन पर कुसमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

 

Advertisement

 

सीधी: जिले से एक बार फिर अवैध रेत परिवहन का मामला सामने आया है, जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन मे लगे एक लाल रंग के ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, वाहन मालिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश जारी है. मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है, जब गुडुआधार मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है. इस घटना से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

 

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिस पर कुसमी थाना प्रभारी भूपेश वैश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान रेत से भरे ट्रैक्टर क्रंMP18 AB6647 को रेत का अवैध परिवहन करते जब्त करते हुए चालक रजनीश साकेत पिता अयोध्या प्रसाद साकेत उम्र 19वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है.

चालक के द्वारा किसी तरह के कोई वैध कागजात नही दिखाये तब चालक को वाहन के साथ थाना लाया गया वही वहान मलिक की तलाश की जा रही है. दोनों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत धारा 303(2),317(5),बीएन एस 4/21 130/177 3/181 ,5/180,146/196 एमभी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. इस कार्यवाही मे प्र.आर.कमलेश सिहं ,दिनेश सिहं ,पंकज सिहं दिनकर द्विवेदी की इस कार्यवाही मे अहम भूमिका रही.

 

लगातार कार्रवाई जारी

बता दें कि कुसमी थाना क्षेत्र मे ऐसे कई ट्रैक्टर जो रेत की चोरी करते और रेत का अबैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त किये और कुसमी पुलिस द्वारा उनपर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements