लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली के ग्राम सलेमपुर निवासी एक युवक ने महिला पर बांके से प्रहार कर दिया.घटना में लहूलुहान हुई महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करते हुए आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सलेमपुर कोन निवासी रामलखन का पड़ोसी युवक संजू जायसवाल से विवाद चल रहा था.तीन दिन पहले रामलखन की पत्नी पुष्पा (29) से जगह के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी.हालांकि कुछ ही देर मामला शांत हो गया था. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि रामलखन और संजू जायसवाल के घर के बीच में एक पतला रास्ता है
संजू जायसवाल ने रास्ते पर घर का मलबा लगा दिया था, जिससे रास्ता बंद हो गया था.इसको लेकर पुष्पा ने पुलिस से शिकायत भी की थी. शुक्रवार की शाम पुष्पा अपने पति के साथ घर के बाहर खड़ी थी.इसी दौरान सामने से संजू जायसवाल आया, उसके हाथ में बांका था.विवाद का अंदेशा लगा तो रामलखन घर के अंदर लाठी उठाने चला गया.
रामलखन के जाने के बाद पत्नी पुष्पा को अकेली देख संजू ने उस पर बांके से हमला कर दिया.बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला पर दो प्रहार किए.एक प्रहार उसकी गर्दन और दूसरा उसके सिर पर लगा.इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
शोर शराबा सुनकर पति रामलखन सहित घर के अन्य परिजन बाहर आ गए. भीड़ एकत्र होते देख हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल पुष्पा को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी टीम के साथ पहुंचे और घर के सदस्यों से पूछताछ की.पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया पत्थर डालने को हुआ विवाद
घटना की सूचना पर पुलिस गई थी.पूछताछ के दौरान मामला पत्थर डालने को लेकर उपजे विवाद का निकला है.पुलिस तमाम पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है.आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.