इटावा: भरथना कस्बे में शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाकर मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। आगरा के एक अस्पताल में नौकरी कर रही युवती को पहले युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर दोस्ती की फिर वह शादी का झांसा देकर भरथना ले आया. जहां उसको अस्पताल में अपना पार्टनर बनाया और का हम दोनों शादी कर लेंगे. कुछ वर्षों बाद जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो उसे मारपीट कर भगा दिया गया.
पीड़ित ने भरथना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें कि आगरा के एक हॉस्पिटल में जीएनएम की एक छात्रा नौकरी कर रही थी. जिसके साथ ब्रजेश प्रजापति निवासी ग्राम तड़ैया थाना अछल्दा जनपद औरैया भी नौकरी करता था. वहीं धीरे धीरे दोनो में दोस्ती हो गई. जिसके बाद दोनों में जान पहचान बढ़ी. इस दौरान ब्रजेश प्रजापति ने युवती से कहा कि हम लोग मिलकर इटावा के भरथना कस्बे में एक अस्पताल खोलेंगे. व अस्पताल ऊंचाइयों पर पहुंचते ही कुछ दिनों बाद शादी भी कर लेंगे. शादी का झांसा देकर दोनो आगरा से भरथना आ गए. जहां छोला मंदिर के समीप किराए के मकान में एक हॉस्पिटल खोला। बीते वर्ष 2020 में सितंबर माह में अस्पताल का शुभारंभकिया गया. जिसके बाद दोनों कस्बा में ही एक किराए के मकान पर रहने लगे.
बीते वर्ष 2024 तक अस्पताल कस्बे में चर्चित हो गया. जिसके बाद वर्ष 2024 के सितंबर माह में जब युवती ने अस्पताल संचालक ब्रजेश से शादी करने के लिए कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया. साथ ही जब युवती ने अस्पताल संचालक से शादी के लिए दवाब बनाया तो युवती के साथ गाली गलौज मारपीट की. प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने भरथना थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि अस्पताल संचालक ब्रजेश ने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ काफी समय तक अवैध संबंध बनाए है. जब मैंने उक्त व्यक्ति से शादी के लिए दबाव बनाया तो ब्रजेश प्रजापति व उसके भाई नागेश प्रजापति ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की.