अमेठी में दर्दनाक हादसा, बारात जा रहे युवक को तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने रौंदा, मौके पर मौत

अमेठी :   बीती रात बारात जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने टक्कर मार दी.हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद दूध गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को लेकर अपने घर रवाना हो गये. हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साइड रोड पर हुआ है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के सिंघनामऊ गांव के पूर्वांचल एक्सप्रेस के साइड रोड का है.जहाँ देर इसी गांव का रहने वाला 35 वर्षीय गंगा प्रसाद मौर्य निरहीगढ़ से ब्यौरेमऊ बारात जा रहा था. गंगा प्रसाद अभी गांव के बाहर पहुँचा ही था कि मोड़ पर तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी.

हादसे में गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और बिना किसी कार्यवाही के शव को लेकर अपने घर चले गए.हादसे के बाद दूध गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

युवक की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.मृतक के परिवार में पत्नी 32 वर्षीय गीता,बेटा 14 वर्षीय आलोक,बेटा 8 वर्षीय श्लोक,बेटा 2 वर्षीय अनमोल और 10 वर्षीय बेटी नैन्सी है.

Advertisements