दमोह में खूनी वारदात: युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

दमोह: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण कुटी के पास एक युवक पर पीठ पीछे चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. आर. एस. राजपूत की देखरेख में उसका इलाज जारी है.

Advertisement

 

कमर और अन्य जगहों पर चाकू से वार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान जयदीप (22 वर्ष), पिता राजेश पटेल, निवासी लक्ष्मण कुटी, थाना दमोह देहात के रूप में हुई है.हमले में उसकी कमर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं.

 

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी 

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जयदीप के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Advertisements