हाथरस : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर यूपी के हाथरस जिले में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और मिष्ठान वितरित कर जोरदार जश्न मनाया, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता गौशाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए, जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज और आतिशबाजी के साथ विजय उत्सव मनाया गया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और भाजपा की जन-कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का परिणाम है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली में अब विकास की नई धारा बहेगी.
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सिकंदरराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों को नकार कर भाजपा पर विश्वास जताया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली में शुरू हुई यह विकास यात्रा अन्य राज्यों में भी अपना असर दिखाएगी.
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर राणा, रामकुमार माहेश्वरी, हरीश सेंगर, तपन जौहर, मुकेश चौहान समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शहर के अन्य स्थानों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी।