अयोध्या: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर संचालित ढाबों, होटलों और प्रमुख बाजारों में विद्युत चोरी रोकने के लिए अब स्मार्ट मीटर अनिवार्य किए जाएंगे. विद्युत विभाग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है और जल्द ही यह व्यवस्था लागू होने वाली है.
व्यापारिक प्रतिष्ठानों में होगी सख्ती
पावर कॉरपोरेशन ने इस योजना के तहत हाईवे के किनारे स्थित ढाबों, होटलों और बड़ी दुकानों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. नूर कोल्ड स्टोर से लेकर लोहिया पुल तक संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही नगर की सबसे बड़ी बाजार सुचित्तागंज में 1100 दुकानों को स्मार्ट मीटर से लैस करने की योजना बनाई गई है.
आधुनिक तकनीक से होगी निगरानी
स्मार्ट मीटर से न केवल विद्युत चोरी पर रोक लगेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सटीक बिलिंग का लाभ मिलेगा. यह मीटर सीधे विद्युत विभाग के सर्वर से जुड़ा होगा, जिससे बिजली खपत की सटीक जानकारी दर्ज की जाएगी.
शीघ्र अमल में आएगी योजना
इस योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है. उप-मंडलीय अभियंता सोहावल मनोज कुमार यादव के अनुसार, जल्द ही सभी चिह्नित प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. यह कदम न केवल विद्युत चोरी रोकने में कारगर होगा, बल्कि ऊर्जा संरक्षण और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा.