Left Banner
Right Banner

बदायूं : पत्नी को था रील बनाने का खुमार, पति ने रोका तो बांधकर की पिटाई, थाने पहुंचा मामला

बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने दिल्ली में रहकर लव मैरिज की थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाने लगी थी और घर का काम नहीं करती थी, जिससे विवाद बढ़ गय. इसके बाद, वह अपनी पत्नी को लेकर दातागंज अपने घर लौट आया.

कुछ दिन बाद जब वह शुक्रवार को दिल्ली जाने लगा तो इस दौरान उसकी पत्नी ने साथ चलने की जिद की. पति ने रील बनाने का हवाला देते हुए पत्नी को साथ ले जाने के लिए मना कर दिया. इस बात को लेकर काफी झगड़ा हो गया फिर पत्नी यह कहकर मान गई कि वह घर पर ही रहेगी लेकिन एक आखिरी रील वह उसी के साथ बनाना चाहती है. पति भी तैयार हो गया.

 

रील बनाने की कहकर पत्नी ने पति के दोनों हाथ नल से बांध दिए,और रील बनाने की बजाय पति को पीटना शुरू कर दिया. पत्नी का साथ देने के लिए एक पड़ोस का युवक भी आ गया. पति की चीखने की आवाज़ सुनकर मोहल्ले के लोग भी आ गए जिन्होंने उसे बचाया. इस दौरान घटना का किसी ने फ़ोटो खींचकर वायरल कर दिया. पीड़ित पति ने दातागंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है. इधर उसकी पत्नी ने भी कोतवाली में दहेज़ उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisements
Advertisement