सिंगरौली : शराब पीने के लिये पैसा मांगने न देने पर चार शातिर आरोपियों ने दो फरियादियों के साथ मारपीट किया है. आवेदक के रिर्पोट पर आरोपियों के विरूद्ध विंध्यनगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
विंध्यनगर थाना टीआई अर्चना द्विवेदी के अनुसार आवेदक प्रदीप सिंह गोंड़ पिता भगवान सिंह गोंड़ निवासी बकरिहवा थाना बीजपुर जिला सोनभद्र यूपी ने थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट किया कि बीते दिन एनटीपीसी लेबर गेट के सामने आटो का इंतजार कर रहा था.
शक्तिनगर से एक बिना नम्बर का आटो आया जो बैढ़न जाना बताया आवेदक आटो में बैठा और 20 रुपये किराया देने लगा तभी ऑटो चालक व ऑटो में बैठा अन्य व्यक्ति आवेदक से शराब पीने के लिये 500 रुपये मागने लगा, आवेदक द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई. आवेदक आटो धीमा होने पर छुड़ाकर भाग गया और विन्ध्यनगर आटो स्टैण्ड पर आटो व आटो चालक के बारे में पता कर थाना आकर रिपोर्ट किया.
जहां शातिर आरोपी बबलू उर्फ संतोष शाह पिता राम भरोस शाह निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर.2 एवं लालबाबू पाल पिता रामनरेश पाल निवासी चंदावल के विरुद्ध अपराध धारा 119(1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया और थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर आरोपियों की तलाश हेतु भेजी गई व आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में टीआई अर्चना द्विवेदी, एएसआई संतोष साकेत, सुनील दुबे, प्रआर श्यामसुन्दर वैश्य, हेमराज पटेल एवं आरक्षक राजकुमार की भूमिका सराहनीय रही.