जबलपुर : साइकिल सवार को बचाने के चक्कर खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत, शादी के मौके पर परिवार में छाया मातम

 

Advertisement

जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र के तैयब अली पेट्रोल पंप के पास अचानक एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोग काफी बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें से एक युवक की मौत भी हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नया मोहल्ला निवासी अमन खान और अमीन खान तैयब अली पेट्रोल पंप से अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे. तभी अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया उसको बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल का नियंत्रित हो गई और खंभे से जा टकराई.

घटना के दौरान आमीन खान की मृत्यु हो गई. वहीं अमन खान को भी काफी चोट आई है. सूचना पर पहुंची ओमती पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements