गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर मतदान पूर्व और मतदान दिवस की तैयारियों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने समन्वय स्थापित करते हुए गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं की जांच कर लें और किसी तरह की कमी हो उसे दुरूस्त करा लें. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को विभिन्न तरह की जानकारी चुनाव आयोग को देना रहता है, तदनुसार तत्काल एक्शन टेकन रिपार्ट जाना चाहिए. उन्होंने मतदान प्रारंभ होने से पूर्व मॉकपोल कराने तथा मॉकपोल के दौरान ईवीएम खराब होने की स्थिति में तत्काल रिजर्व ईवीएम का उपयोग करने और उसकी सूचना संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी प्रभारियों को अपने बल के साथ सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में वर्दीधारी पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने कहा. कलेक्टर-एसपी ने मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल पर आवश्यक तैयारी के साथ ही चुनाव की सम्पूर्ण तैयारियों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा चंद्राकर, नगरीय निकाय गौरेला के रिटर्निंग ऑफिसर नम्रता आनंद डोंगरे, पेण्ड्रा नगरीय निकाय के रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक एवं मरवाही नगरीय निकाय के रिटर्निंग ऑफिसर प्रफुल्ल रजक सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.