सहारनपुर: दिल्ली में 27 वर्षों बाद विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी मतों से हराकर सरकार बनाई है.
दिल्ली में मिली इस जीत के बाद पूरे देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. सहारनपुर के घंटाघर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
इस मौके पर सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए भाजपा की सरकार बनाई है, जिससे अब दिल्ली का विकास होगा. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने केजरीवाल को नकार दिया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग और ईवीएम पर बार-बार सवाल उठाने की प्रवृत्ति की भी आलोचना की.