मिर्ज़ापुर : थाना समाधान दिवस पर शहर कोतवाली में एसडीएम सदर गुलाबचंद के नेतृत्व में कई मामले आए जिसमें से 2 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया. शेष मामलों को निस्तारित करने के लिए संबंधित को सौंपते हुए समयबद्ध तरीके से निर्देशित किया गया.
बताते चलें कि तेज तर्रार एसडीएम सदर अपने बेहतर कामों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते है. अवैध खनन, होटलों, रेस्टोरेंटों में छापेमारी कर ग़लत काम करने वालो की रीड तोड़ रहे.
शनिवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी फरियादी को एक ही मामले को लेकर बार-बार दौड़ न लगाना पड़े. इस दौरान 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए.
जिसमें 2 का मौके पर दोनों पक्षों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया जबकि 2 प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया गया. इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सहित अन्य विभागों से संबंधित लोग मौजूद रहे हैं.