सुलतानपुर : दिल्ली विधानसभा एवं मिल्की उपचुनाव में मिली प्रचंड व बम्पर जीत पर तिकोनिया पार्क में शनिवार को बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. भाजपाइयों ने आतिशबाजी व एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जश्न मनाया. भाजपा नेताओं ने कहा देश के दिल दिल्ली पर अब भगवा राज करेंगी.
शनिवार को दोपहर बाद तिकोनिया पार्क में भाजपाइयों ने 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा व मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर आतिशबाजी की।खुशी में पार्टीजनों ने वन्देमातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने दिल्ली में मिली प्रचंड जीत पर कहा मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा किया। मिल्कीपुर उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत पर कहा जनता ने 2027 की जीत का जनादेश दिया है।राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ एमपी सिंह ने दिल्ली व मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत को सत्य,विकास व सुशासन की जीत बताया है.
उन्होंने कहा अहंकार और अराजकता की हार हुई है. क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा जनता को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है. इस जीत की गूंज दूर-दूर तक जाएगी. एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा दिल्ली में झूठ के शासन का अन्त हो गया. बीजेपी सभी वादे पूरे करेगी. भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा दिल्ली वालों ने आप पार्टी को सत्ता से बेदखल कर विकास के विजन को जिताया है.
इस मौके पर एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, गन्ना विकास समिति चैयरमैन गांधी सिंह,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,विजय त्रिपाठी,डॉ प्रीति प्रकाश,रूपेश सिंह,बबिता तिवारी, नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल, आशीष सिंह रानू, प्रदीप शुक्ला, चन्दन नारायन सिंह, एलके दूबे,अजय सिंह लीडर, रमेश शर्मा, किन्नू तिवारी,इन्द्रदेव मिश्रा, विनोद कुमार पांडेय, रमेश उपाध्याय, शिवशंकर आदित्य,आकाश जायसवाल, अयोध्या प्रसाद वर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टीजन जीत के जश्न में शामिल हुए.