हाथरस: जिले में हाल ही में हुई दो जघन्य हत्याओं के मामलों में बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इन घटनाओं के बाद पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने हाथरस के हसायन पहुंचे और प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की.
आपको बता दें हाथरस के शीतलवाड़ा निवासी दूध व्यवसायी राजेंद्र सिंह बघेल की 3 फरवरी की सुबह 5:30 बजे हमलावरों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं कानऊ गांव दो दिन पहले ही एक 80 वर्षीय वृद्धा की निर्मम हत्या की गई, जिनका शव अर्धनग्न अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला था.
पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है और जंगलराज कायम है. उन्होंने राजेंद्र सिंह हत्याकांड में अभी तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और वृद्धा हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने डीआईजी अलीगढ़ से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. बाद में उन्होंने पुलिस अधीक्षक हाथरस से बात की और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
बसपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध नियंत्रित नहीं कर सकते तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.