अमेरिकी महिला ने पाकिस्तान में काट दिया बवाल! 19 साल के लड़के से शादी करने आई थी कराची

कहावत है कि प्यार में लोग सारी हदें पार कर देते हैं लेकिन अमेरिकी महिला ओनिजा एंड्रयू रॉबिंस ने तो इश्क में सारी सरहदें पार कर दीं. न्यूयॉर्क से कराची आई ओनिजा की लवस्टोरी ने पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है. वह यहां 19 साल के युवक निदाल अहमद मेमन से शादी करने के लिए अक्टूबर में आई, जिससे फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी. महिला ने टिकटॉक के जरिए वीडियो बनाकर पड़ोसी मुल्क में हंगामा मचा दिया और बड़ी मुश्किल के बाद उसकी वतन वापसी मुमकिन हो पाई है.

Advertisement

पाकिस्तानी युवक के प्यार में पागल

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क की रहने वाली 33 साल की ओनिजा एंड्रयू रॉबिंस अक्टूबर 2024 में अपने ऑनलाइन प्रेमी निदाल अहमद मेमन से मिलने के लिए कराची पहुंची थी. लेकिन इस दौरान हुए घटनाक्रम की वजह से वह पाकिस्तान में वायरल सनसनी बन गई है. यही नहीं, इस लवस्टोरी ने सोशल मीडिया पर दुनियाभर के यूजर्स का ध्यान खींचा. महिला वीडियो बनाते वक्त खास फिल्टर का इस्तेमाल करती थी ताकि वह अश्वेत न लगे. पहले तो निदाल का परिवार इस शादी के लिए राजी थे, लेकिन महिला को लेकर विवाद बढ़ता देख वे लोग अपना घर छोड़कर भाग खड़े हुए.

इस पूरी कहानी की शुरुआत अक्टूबर 2024 में हुई थी जब अमेरिकी महिला टूरिस्ट वीजा पर कराची पहुंची. यहां पर कुछ दिन तक तो वह एयरपोर्ट पर रही और उसका दावा था कि वह एक 19 साल के युवक से शादी के लिए अमेरिका से पाकिस्तान आई है. लेकिन वीजा की मियाद खत्म होने के बाद वह यहां फंस गई. यही नहीं, उसका दावा था कि वापसी के टिकट के लिए भी उसके पास पैसे नहीं हैं. सिंध के गवर्नर तक जब ये बात पहुंची तो उन्होंने महिला का वीजा आगे बढ़वाने की सिफारिश की, साथ ही भरोसा दिलाया कि जल्द उसकी वतन वापसी कराई जाएगी.

सरकार से हर हफ्ते मांगे 4 लाख रुपये

इसके बाद महिला की वापसी का इंतजाम किया गया और उसको टिकट भी दिया गया. हालांकि बोर्डिंग से ठीक पहले ओनिजा ने प्लेन में चढ़ने से इनकार कर दिया और एयरपोर्ट से बाहर निकल आई. महिला सीधे उस युवक के घर पहुंच गई, जिससे शादी की चाह लेकर वह कराची आई थी. महिला ने वहां जाकर धरना दे दिया जिसके बाद से पाकिस्तानी मीडिया में यह अमेरिकी महिला चर्चा का विषय बन गई.

महिला ने इसके बाद दावा किया कि वह अपने कथित प्रेमी को साथ लिए बगैर यहां से वापस नहीं जाएगी. उसने स्थानीय मीडिया के सामने पाकिस्तान की सरकार से एक लाख डॉलर (करीब 2.80 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) के मुआवजे की मांग कर डाली और अपने लिए जमीन के साथ-साथ नागरिकता भी मांगी. इस डिमांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पार काफी वायरल हुआ था. इसके साथ ही महिला ने सरकार से पाकिस्तान की हालत सुधारने की पेशकश भी की, क्योंकि उसका मानना था कि यहां की ट्रांसपोर्ट सर्विस खस्ता हालत में हैं.

इंटरनेट यूजर्स ने उड़या मजाक

कुछ लोगों ने महिला का मजाक बनाया तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो इसकी हालत के लिए पाकिस्तानी युवक को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. ‘छीपा’ नाम के एक एनजीओ ने महिला की मदद की कोशिश भी की क्योंकि पुलिस ने कथित प्रेमी के फरार होने के बाद ओनिजा की जिम्मेदारी इसी एनजीओ को सौंप दी थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे निशाना बनाया और कुछ मनचलों ने उसके साथ बदसलूकी तक की. पाकिस्तानी मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक शख्स ने खुद को ओनिजा का बेटा बताया और दावा किया कि उनकी मां मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं. हालांकि अब महिला को वापस अमेरिका भेजा जा चुका है.

Advertisements