सीधी में नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 12 किलो गांजा किया जप्त

सीधी : जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही की गई है सीधी पुलिस ने 12 किलो 670 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं कार्यवाही की गई है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के खड्डी चौकी अंतर्गत से निकल कर के सामने आ रहा है जहां पुलिस ने 12 किलो 670 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है जानकारी के मुताबिक ग्राम रतरवार में संदेहियाे का इंतजार करते हुए पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि आरोपी सत्येंद्र कुशवाहा एवं आकाश जायसवाल और मोतीलाल जायसवाल को गिरफ्तार किया गया और विवेचना में लिया गया है साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक को भी जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है.

सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सीधी जिले में निरंतर कार्यवाही का दौर जारी है इसी क्रम में मादक पदार्थ के खिलाफ जिले में निरंतर कार्यवाही की जा रही है और सीधी पुलिस को सफलता मिली है.

यह पूरा मामला आज निकल कर सामने आ रहा है जहां चौकी प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजा जप्त किया गया एवं आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisements