एडवांस टेक्नोलॉजी के दौर में मल्टीमीडिया को भी काफी फायदा मिल रहा है. लेकिन इस फायदे के साथ कुछ नुकसान भी हैं जिनका सामना ग्लैमर वर्ल्ड को पिछले कुछ समय से करना पड़ रहा है. इसमें AI टूल्स का इस्तेमाल भी एक बड़ी समस्या के तौर पर सामने आया है. आज के दौर में धड़ल्ले से स्टार्स के फोटोज, वीडियोज और आवाज के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और उसे इस तरह से बनाया जा रहा है कि उसपर लोग यकीन करें. ऐसा ही अब अमेरिकन सिंगर-सॉन्ग राइटर रिहाना के साथ भी देखने को मिला है.
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे खुद अपनी प्रॉपर्टी और लेविश लाइफ स्टाइल का गुणगान करती नजर आ रही हैं. लेकिन रिहाना के फैंस ने फौरन वीडियो की सत्यता का अंदाजा लगा लिया है. खुद रिहाना ने भी इसपर रिएक्ट किया है. दरअसल वीडियो में रिहाना की प्रॉपर्टी का जिक्र किया गया है, जबकी एआई टूल्स की मदद से बैकग्राउंड में रिहाना के वॉइसओवर का भी इस्तेमाल किया गया है.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में रिहाना की प्रॉपर्टी के बारे में बातचीत हो रही है. इसमें खुद रिहाना अपने जीवन के अब तक के सबसे महंगे खर्चों के बारे में बता रही हैं. इसमें वे बता रही हैं कि उनके पास 13.8 मिलियन डॉलर का मेंनशन है. इसके अलावा वे बता रही हैं कि वे लंदन में रहने का 50, 000 डॉलर का किराया देती हैं. इसके अलावा उनके पास 61 मिलियन डॉलर की जेट प्लेन है जिससे वे कहीं पर भी जा सकती हैं. सिंगर वीडियो में ये भी बता रही हैं कि उनके पास लेंबोर्गिनी, मेबैक 57 और मर्सिडीज समेत कई गाड़ियां हैं. यही नही उनके पास करोड़ों की कीमत की हीरे-जवाहरात से जड़ी रिस्ट वॉच भी हैं.
रिहाना के फैंस ने लगाया सच्चाई का पता
लेकिन वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस को भी इस बात का पता लगाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा कि ये वीडियो एआई जनरेटेड है और रिहाना खुद ऐसा नहीं कर सकती. कई फैंस ने वीडियो में दांवा किया है कि रिहाना के पास भले ही जितना पैसा हो लेकिन उनकी एक क्लास भी है. वे ऐसे वीडियो बनाकर अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बातें नहीं करेंगी. कई लोगों ने इस वीडियो को AI जनरेटेड बताया है जिसमें सिंगर की आवाज का इस्तेमाल वॉइसओवर के तौर पर किया गया है. इसपर रिहाना ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ये कौन बात कर रहा है? वैसे रिहाना पहली नहीं हैं जिनके साथ ऐसा किया गया है. इसके पहले फॉरेस्ट गम्प के एक्टर टॉम हैंक्स के साथ भी ऐसा देखने को मिला था.