Left Banner
Right Banner

देश की राजधानी में सबसे पुरानी पार्टी ने 0 की डबल हैट्रिक लगाई’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर शून्य पर सिमट गई है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश की राजधानी में सबसे बड़ी पार्टी ने 0 की डबल हैट्रिक लगाई है. उनका कहने का मतलब ये था कि पिछले तीन लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एक भी सीटें नहीं मिली, यह इस तरह सबसे पुरानी पार्टी की शून्य की ये डबल हैट्रिक है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि INDIA ब्लॉक ने दिल्ली में कांग्रेस को रोक दिया, लेकिन आप-दा को नहीं बचा सके. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली वालों ने कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया है. दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में छह बार खाता नहीं खुल रहा है.

कांग्रेस अपने सहयोगियों को खत्म कर रही’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक के बाद एक अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. इनका तरीका भी बड़ा मजेदार है. आज की कांग्रेस अपने सहयोगियों की जो भाषा है, एजेंडा है उसी को चुराने में लगी है. ये उसकी मुद्दे चुराती है और उसके वोट बैंक में सेंध मारती है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस यूपी में सपा और बसपा को नुकसान पहुंचा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके के वोटर्स को लुभा रही है. बिहार में कांग्रेस जातिवाद का लहर फैला कर राजद की जमीन को खाने में जुट गई है. यही हाल जम्मू कश्मीर और बंगाल में भी कांग्रेस ने अपने सहयोगियों का किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में भी साप हो गया कि जो भी कांग्रेस का हाथ थामता है उसका बंटाधार हो जाता है.

विधानसभा-लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जीरो!

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. बताया जा रहा है कि 67 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गए. कहा जा रहा है कि पुरानी पार्टी ने एक तो शून्य सीट जीती, लेकिन आम आदमी पार्टी का बड़ा नुकसान कर दिया. मसलन, कमोबेश 14 सीटें बताया जाता है कि ऐसी रहीं, जहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का खेल बिगाड़ दिया और यही वजह रही कि चुनाव के समीकरण बदल गए.

Advertisements
Advertisement