पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने किया डिटेन, जानें पूरा मामला..

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वो शहर में जरूरी परमीशन के बिना ही अपना फैशन शो कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. ऐसा होने के बाद फैन्स काफी परेशान हो गए थे. सिंगर की हिरासत वाली घटना के बाद शो करवा रही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर भी सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

सिंगर चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक फैशन शो कर रहे थे. यही से पुलिस ने उन्हें डीटेन कर लिया. सूत्रों के मुताबिक सिंगर को हिरासत में लेने की वजह बिना परमीशन के फैशन शो करना था. हार्डी जरूरी पर्मिशन के बिना शहर में अपना शो कर रहे थे. उनके परफोर्मेंस के दौरान ही ये पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

फैन्स भी रह गए हैरान

सिंगर के फैन्स भी इस घटना से काफी हैरान है. फैन्स ने इस प्रोटोकॉल पर भी कई सवाल उठाए. इसी बीच खबर ये भी आई है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि, टीवी 9 इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता. बात करें सिंगर की तो हार्डी संधू पंजाबी म्युजिक का एक जाना माना चेहरा है. ना सिर्फ सिंगिंग बल्कि संधू ने कई बॉलिवुड फिल्मों में एक्टिंग भी की है.

’83’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू

अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले हार्डी संधू ने हिंदी फिल्म ’83’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कबीर खान के निर्देशन में बनी और 2021 में रिलीज हुई ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह, पंकज त्रिपाठी, एम्मी विर्क जैसे कई शानदार कलाकार शामिल थे. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. हार्डी ने फिल्म में तेज गेंदबाज मदनलाल का किरदार निभाया था. आपको बता दें कि हार्डी असल जिंदगी में भी एक क्रिकेटर रहे हैं और लंबे वक्त तक टूर्नामेंट खेला है लेकिन एक इंजरी के बाद उन्होंने सिंगिंग में हाथ आजमाया था.

हार्डी का सिंगिंग करियर भी काफी शानदार रहा है. उनका पहला गाना ‘टकीला शॉट’ था, लेकिन इससे उन्हें ज़्यादा लोकप्रियता नहीं मिली थी. साल 2013 में आए गाने ‘सोच’ ने उन्हें दर्शकों के बीच असली पहचान दिलाई. हार्डी संधू ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘सोच’, ‘नाह’, ‘बैकबोन’, ‘क्या बात है’, ‘यार ना मिलिया’, ‘बिजली बिजली’, ‘तितलियां वर्गा’ और ‘कुड़ियां लाहौर दी’ शामिल हैं.

Advertisements