दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राजधानी से आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. बीजेपी की 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी हुई है जबकि AAP सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई. बीजेपी की झोली में 48 सीटें आई हैं.
हालांकि इस चुनाव में कुछ रोचक परिमाण भी सामने आया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले छह उम्मीदवारों को बेहद कम वोट मिले, जिनमें से कुछ तो डबल डिजिट (10 वोट) तक भी नहीं पहुंच पाए. ये सभी उम्मीदवार छोटे राजनीतिक दलों से थे और उनकी जमानत जब्त हो गई.
किसे मिले कितने वोट
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम वोट भारतीय राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के ईश्वर चंद को मिले, जिन्हें केवल चार वोट प्राप्त हासिल हुए हैं. इसके अलावा, भीम सेना के संघानंद बौद्ध, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के मुकेश जैन और राष्ट्रीय मानव पार्टी के नित्य नंद सिंह को आठ-आठ वोट मिले. स्वतंत्र उम्मीदवार हैदर अली और पंकज शर्मा को नौ-नौ वोट प्राप्त हुए है. ये सभी उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे.
बीजेपी को 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. वर्मा ने 4,089 वोटों के अंतर उन्हें शिकस्त दी है. प्रवेश वर्मा को 30,088 वोट,अरविंद केजरीवाल को 25,999 वोट, और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 4,568 वोट मिले.