Celebrity Master Chef: बाल-बाल बच गईं तेजस्वी प्रकाश, कपिल शर्मा शो का ये एक्टर हुआ शो से बाहर

सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम कॉमेडियन चंदन प्रभाकर बाहर हो गए हैं. उनके एलिमिनेशन से शो में शामिल सभी कंटेस्टेंट को बहुत बड़ा झटका लगा. क्योंकि चंदन प्रभाकर ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में शामिल उन कंटेस्टेंट में से एक थे, जिन्हें अच्छा खाना बनाना आता था. लेकिन इस शो के ‘एलिमिनेशन राउंड’ में एक छोटी सी गलती उन्हें बहुत भारी पड़ गई.

Advertisement

दरअसल, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में इस हफ्ते की शुरुआत में सभी कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांट दिया गया था. पहले ग्रुप यानी ‘टीम ब्लू’ में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना, चंदन प्रभाकर, प्रवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत की मां का किरदार निभाने वाली सीनियर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी और बिग बॉस फेम निक्की तंबोली को शामिल किया गया था. तो दूसरे ग्रुप यानी ‘टीम पिंक’ में दीपिका कक्कड़, शेफ कबिता, राजीव अड़ातीया, अभिजीत सावंत, मिस्टर फैजु और बिग बॉस फेम अर्चना गौतम शामिल थीं. ‘पिंक टीम’ और ‘ब्लू टीम’ के बीच हुए मुकाबले में ‘टीम पिंक’ जीत गई.

खतरें में ‘ब्लू टीम’

‘पिंक टीम’ की जीत की वजह से ‘ब्लू टीम’ एलिमिनेशन में चली गई. फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बराड़ ने ये ऐलान किया कि उषा नाडकर्णी, चंदन प्रभाकर, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना में से कोई एक शो से बाहर हो जाएगा. लेकिन इस कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया, जब ब्लू टीम ने उन्हें मिली स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए उषा नाडकर्णी को बचा लिया. दरअसल सबसे अच्छी डिश बनाने के लिए अभिजीत सावंत और फैजू को जजों ने एक स्पेशल पावर दी थी और इस पावर से उन्होंने उषा नाडकर्णी को सुरक्षित किया. उन्हें सुरक्षित करने की वजह बताते हुए फैजू ने कहा कि जब भी वो ‘उषा ताई’ को देखते हैं, तब उनमें उन्हें अपनी अम्मी नजर आती हैं.

जानें क्यों बाहर हुए चंदन प्रभाकर

एलिमिनेशन राउंड में ‘टीम ब्लू’ के सभी कंटेस्टेंट को मिर्ची दी गई थी और इस मिर्च का इस्तेमाल करते हुए उन्हें एक डिश बनानी थी. मिर्ची से तेजस्वी प्रकाश ने ‘चॉकलेट टार्ट’ बनाया, चंदन प्रभाकर ने ‘मूस’ बनाया और गौरव खन्ना ने एक केक और सॉस बनाया. तो निक्की तंबोली ने चिकन की डिश बनाई. इन चारों सेलिब्रिटी के डिशेस में से जजों ने सबसे पहले निक्की को सुरक्षित किया. गौरव की डिश भी उन्हें ठीक-ठाक लगी. लेकिन तेजस्वी प्रकाश और चंदन प्रभाकर की डिश को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों ने डेजर्ट तो बहुत अच्छा बनाया था, लेकिन उसमें मिर्च की टेस्ट नहीं आ रही. तेजस्वी और चंदन की इस छोटी गलती की वजह से वो डेंजर जोन में आ गए. आखिरकार चंदन प्रभाकर और तेजस्वी प्रकाश में 19-20 का फर्क बताकर जजों ने तेजस्वी को बचा लिया और ‘कपिल शर्मा शो‘ फेम चंदन प्रभाकर शो से बाहर हो गए.

Advertisements