1 मई से मुंबई में WAVES समिट, भारत वैश्विक कंटेंट हब बनने को तैयार… बोले मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एक मई से 4 मई तक मुंबई में विश्व ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट (WAVES) समिट का आयोजन किया जाएगा. यह समिट मुंबई में जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डंन में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने सोशल साइट एक्स पर कहा कि WAVES-2025 से भारत दुनिया का रचनात्मक केंद्र बनने की नींव रख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सलाहकार बोर्ड की एक प्रेरणादायक बैठक के बाद पहला विश्व ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) भारत को वैश्विक कंटेंट हब बनाने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन दुनिया के शीर्ष मीडिया सीईओ, सबसे बड़े मनोरंजन आइकन और दुनिया भर के रचनात्मक दिमागों को एक साथ लाएगा. मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति को पहले जैसा एकीकृत करेगा!

पीएम मोदी ने WAVES के सलाहाकार बोर्ड के साथ बैठक की

इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES के सलाहकार बोर्ड के साथ एक ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद एक्स पर पीएम मोदी ने कहा कि सलाहकार बोर्ड के सदस्यों ने भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने पर बहुमूल्य इनपुट साझा करने के लिए अपना समर्थन दोहराया.

स बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष उद्योग पेशेवर वर्चुअल चर्चा में शामिल हुए. इसके अतिरिक्त फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, चिरंजीवी, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और एआर रहमान जैसे बॉलीवुड अभिनेता और प्रमुख हस्तियां इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुईं.

WAVES शिखर सम्मेलन आयोजन का पीएम ने किया था ऐलान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2024 में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन के शुभारंभ की घोषणा की थी. इसे भारत को वैश्विक सामग्री निर्माण केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया था.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ की 117वीं कड़ी में रचनात्मक उद्योग में युवा पेशेवरों से अगले साल के शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि पहली बार हमारे देश में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन यानी WAVES का आयोजन होने जा रहा है. WAVES शिखर सम्मेलन में मीडिया और मनोरंजन उद्योग के दिग्गज और रचनात्मक दुनिया के लोग भारत आएंगे

Advertisements