जम्मू-कश्मीर: गांदरबल जिले के होटल में भीषण आग, 40 से ज्यादा दुकानें चपेट में!

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग बाजार में शनिवार शाम एक होटल में भीषण आग लग गई. आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि होटल में कितने लोग मौजूद थे और इस घटना में किसी की जान गई है या नहीं.

फायर ब्रिगेड का बयान

फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी गुलाम हसन ने बताया कि आग बुझाने के लिए छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर तैनात की गई थीं, जिनकी मदद से अब आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि दुकानों और रेस्टोरेंट्स में आग बुझाने के लिए कोई उपकरण नहीं थे, जबकि प्रशासन लंबे समय से इसे लगाने के लिए कह रहा था. अगर आग बुझाने की व्यवस्था होती, तो नुकसान को कम किया जा सकता था. फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग बाजार में भीषण आग लगने की घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सोनमर्ग बाजार में विनाशकारी आग की घटना से गहरा दुख हुआ. मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में है ताकि जरूरतमंदों तक हरसंभव सहायता पहुंच सके. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों और व्यापारियों के साथ हैं.’

Advertisements
Advertisement