हाथरस: स्नैपचैट पर दोस्ती, फिर अश्लील मैसेज और ब्लैकमेलिंग, महिला की शिकायत पर जांच शुरू

हाथरस : जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी महिला को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने और धमकाने का मामला सामने आया है.

Advertisement

आरोपी ने न केवल महिला से पैरों की तस्वीरें मांगने की जिद की, बल्कि मना करने पर उसे ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने साइबर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके पति सेना में कार्यरत हैं. पति की दोस्ती अलीगढ़ क्षेत्र के एक युवक से थी, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था.इसी बीच, अक्टूबर 2024 में महिला के स्नैपचैट अकाउंट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया.इसके बाद आरोपी ने महिला को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए और पैरों की तस्वीरें भेजने के लिए दबाव डालने लगा.

जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह उनके और उनके पति से जुड़ी निजी बातें उजागर कर देगा.आरोपी ने कुछ ऐसी व्यक्तिगत जानकारी साझा की, जो केवल महिला और उनके पति को ही पता थी. इससे महिला को संदेह हुआ कि आरोपी उनके पति के करीबी व्यक्ति में से ही कोई हो सकता है.

महिला ने जब आरोपी से यह पूछा कि वह इतनी निजी बातें कैसे जानता है, तो उसने खुद को उनके पति के दोस्त की बूआ का लड़का बताया। आरोपी ने यह भी दावा किया कि उसकी राजनीति में ऊंची पहुंच है और वह महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की धमकी देने लगा। उसने कहा, “मैं तुम्हारा पति ही हूं, क्योंकि पति-पत्नी की बातें सिर्फ पति को ही पता हो सकती हैं।”

इतना ही नहीं, आरोपी महिला का पीछा करने लगा और जहां भी महिला जाती, वहां की तस्वीरें खींचकर उसे भेजने लगा। उसने फिर से महिला को धमकाते हुए कहा कि यदि वह पैरों की तस्वीरें नहीं भेजेगी, तो उसे जान से मार देगा या मानसिक रूप से प्रताड़ित कर देगा।

आरोपी की लगातार धमकियों से परेशान होकर महिला ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी जांच में जुट गई है।

Advertisements