Shivpuri News: सिंधिया के जनता दरबार में हाई वोल्टेज ड्रामा, बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर उड़ेला केरोसिन

केंद्रीय संचार मंत्री, शिवपुरी-गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने चार दिवसीय दौरे के तहत संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई के लिए शिवपुरी (Shivpuri) में जनता दरबार का आयोजन किया. सांसद सिंधिया के जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी परेशानी लेकर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जनता से कहा कि अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपकी समस्या सुनने और हल करने के लिए सरकार खुद आपके द्वार आ रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि जनता सरकार के पास नहीं, बल्कि सरकार जनता के पास जाएगी. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर जनता की सुनवाई नहीं हुई तो मैं सबकी खबर लूंगा.

Advertisement

बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर डाला केरोसिन

सिंधिया की जनसुनवाई में एक बर्खास्त शिक्षक ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने तुरंत रोक लिया. बताया गया कि भूपेंद्र गुप्ता नामक पूर्व शिक्षक ने अपनी नौकरी बहाली और पीएम आवास योजना के तहत मकान की मांग को लेकर यह कदम उठाया. भूपेंद्र वर्ग-3 का शिक्षक था, जिसे दो साल तक बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था. यह पहला मौका नहीं है जब भूपेंद्र ने ऐसा किया है. इससे पहले भी वह पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है.

हाथों-हाथ कराया सिंधिया ने निराकरण 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लगाए गए जनता दरबार में 1300 से ज्यादा आवेदक पहुंचे थे. कुछ आवेदनों पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देकर कई जरूरतमंदों के बीपीएल, पेंशन और राशन कार्ड मौके पर ही बनवाए. साथ ही, दिव्यांगजन को मोबिलिटी वाहन और व्हीलचेयर वितरित कर न केवल उनकी सहूलियत बढ़ाई, बल्कि उनसे सीधा संवाद कर उनकी जरूरतों को समझा और समाधान का भरोसा दिया.

Advertisements