बिजनौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार, तीन फरार

 

बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए. एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश इलाके में हुई कई चोरियों में शामिल थे.

बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बेहड़ा के जंगल में रात करीब 10 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक ट्यूबवेल पर मौजूद हैं. जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई. इसके बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन फरार हो गए. सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव बाजपेई और नजीबाबाद सीओ देश दीपक मौके पर पहुंचे. घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, मेरठ और कासगंज के रहने वाले अपराधियों के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों का सुंदरपुर बेहड़ा में हुई चोरी की घटनाओं से सीधा संबंध पाया गया है. फिलहाल, फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement