गुजरात के बनासकांठा में बड़ा हादसा: मजदूरों पर पलटा बालू लदा डंपर, 4 की मौत..

गुजरात के बनासकांठा के थराद नेशनल हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां खेंगरपुरा गांव के पास रेत से भरा एक डम्पर पलट गया. जिससे सड़क के साइड में मजदूरी करने वाले 4 मजदूरों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, डम्पर मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

जेसीबी से खोदकर निकाला गया शव

पुलिस ने बताया कि सड़क के साइड में मजदूरी कर रही तीन महिलाओं और एक बच्चे की डंपर पलटने से मौत हुई है. घटना के बाद लोगों ने राहत कार्य शुरू करते हुए मृतकों के शवों को जीसीबी के माध्यम से खोदकर बाहर निकलवा लिया गया है. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजवा दिया गया है.

जगह नहीं होने के बावजूद डम्पर निकाल रहा था ड्राइवर

थराद पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है. सभी मृतक दाहोद जिले के थे, जो वहां मजदूरी के लिए आए थे. थराद पुलिस के अनुसार रोड का काम चल रहा था और वहां टर्निंग पर से निकलने की जगह नहीं थी. इसके बावजूद भी ड्राइवर डम्पर निकालने की कोशिश कर रहा था. जिसकी वज़ह से डम्पर पलट गया.

Advertisements
Advertisement