झारखंड: तोड़फोड़-पथराव…25 बाइकें फूंकीं, 12 लोग घायल; धनबाद के सुरंगा में क्यों भड़की हिंसा?

झारखंड के धनबाद में ग्रामीणों और आउटसोर्सिंग सर्मथकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. आगजनी, फायरिंग, बमबाजी की घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालात उस समय बिगड़े जब बीसीसीएल लोदना एरिया दस के अलकडीहा ओपी क्षेत्र में चल रहे एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में ओबी डंप को लेकर ग्रामीण और कंपनी के आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए.

Advertisement

अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोडा देव प्रभा आउटसोर्सिंग सर्मथकों व सुरुंगा ग्रामीणों के बीच झड़प में तिसरा थाना प्रभारी सहित दो ग्रामीण घायल हुए हैं. वहीं, आउटसोर्सिंग समर्थकों के भी घायल होने की खबर है. इस बीच ग्रामीणों ने जमकर तांडव मचाया. उन्होंने कैंप मे की तोडफ़ोड़ की और कई वाहनों के शीशे भी तोड़े. गुस्साए ग्रामीणों ने कैंप के बाहर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बामुश्किल हालात पर काबू पाया.

25 से ज्यादा बाइक जलाईं

झड़प के बाद भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. स्थिति तनावपूर्ण है. सिंदरी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हिंसक झड़प में महिलाओं के भी चोटें आईं हैं. कई घायलों को इलाज के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा बाइकों को आग के हवाले किया गया है. ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग समर्थकों पर पथराव, फायरिंग और बमबाजी का आरोप लगाया है.

डर के कारण गांव में नहीं कर रहे एंट्री

सुरुंगा गांव के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. ग्रामीण काफी गुस्से में हैं. वे आउटसोर्सिंग कंपनी पर उनकी जमीनों पर ओबी डंप किये जाने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव में एंट्री नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीनों पर बिना मुआवजा दिए ओबी डंप किया जा रहा है. उनकी जमीनों पर ओबी डंप के पहाड़ बना दिए गए हैं. उनका कहना है कि शनिवार को कंपनी उनकी जमीन पर ओबी डंप करा रही थी, जब उनसे इसके लिए मना किया तो कंपनी ने आउटसोर्सिंग समर्थकों से उनपर जानलेवा हमला करा दिया. पुलिस घटनास्थल पर जमा है. पुलिस के अधिकारी का कहना है कि घटना में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं. बमबाजी और फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है.

 

Advertisements