Left Banner
Right Banner

साजिश या हादसा? रेलवे कर्मी का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजन बोले- हत्या हुई

बरेली : इज्जत नगर रेलवे मंडल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात रेल कर्मी का शव रेलवे ट्रैक किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे उधर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.हालांकि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रेलवे कर्मचारी दो दिन पहले से लापता थे.

 

बीती छह फरवरी को मृतक रेलवे कर्मचारी कैलाश चंद की पत्नी वीना ने थाना इज्जतनगर पर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मंगलवार सुबह इज्जतनगर क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला तो पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान इज्जतनगर निवासी कैलाश चंद के रूप में की गई थी.

जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रोते बिलखते परिजनो ने हत्या की आंशका जताई. जीआरपी थाना की तरफ से शव का पंचनामा भरकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर रेल कर्मचारी का शव मिला है वहा से अक्सर उसका आना जाना हुआ करता था.

 

Advertisements
Advertisement