सुल्तानपुर: जिले में जमीनी विवाद ने एक परिवार को लहूलुहान कर दिया. जहां भाइयों ने कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से दो महिलाओं समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है. घटना दक्खिन गांव तकिया थाना बल्दीराय की है, जहां कियामुद्दीन अपने परिवार के साथ खेत की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान जाफरुद्दीन के चारों बेटे-मुख्तार अली, अजमत अली, ईदू और मन्नू हथियारों से लैस होकर वहां पहुंच गए. मुख्तार अली ने कुल्हाड़ी से अंसार अली पर हमला कर दिया. जब कियामुद्दीन की बहू फात्मा बचाव के लिए आई, तो अकबर अली ने उस पर हमला कर दिया.
दूसरी बहू रईसा और पौत्र मोहर्रम अली को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा. हमले में सबसे ज्यादा गंभीर चोटें अंसार अली को आईं, जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.अन्य घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में चल रहा है. एसओ धीरज कुमार के अनुसार पुलिस ने चारों आरोपी भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.पुलिस का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.