अमेठी : एक दबंग छात्र ने क्लास में हुई मामूली कहा सुनी के बाद बीच सड़क अपने गांव के साथियों के साथ मिलकर दूसरे छात्र की जमकर पिटाई कर दी. छात्र की गुंडई की तस्वीरें पास के ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पीड़ित छात्र ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के जैनबगंज कस्बे का है जहाँ पास के ही गांव का रहने वाला किशोर जैनबगंज बाजार स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 9 का छात्र है.शनिवार की दोपहर क्लास के ही एक छात्र से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई.
कहा सुनी के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत अपने क्लास टीचर से भी की. दोपहर करीब ढाई बजे पीड़ित स्कूल से साइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकला तभी आरोपी छात्र ने अपने गांव के साथियों के साथ मिलकर बैंक आफ बड़ौदा के सामने बीच उसकी जमकर पिटाई कर दी.
काफी देर तक दबंग छात्र और उसके साथी तांडव मचाते हुए मौके से फरार हो गई. दबंगो की गुंडई की पूरी तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित छात्र ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वहीं पूरे मामले पर बाजार शुकुल एसओ दयाशंकर मिश्रा ने कहा की मामला संज्ञान में है अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.