सोनभद्र : कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुरवा में शनिवार की शाम एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में उसके बेडरूम में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गोरखनाथ जायसवाल पुत्र तनगू प्रसाद के रूप में हुई है.
घटना का विवरण
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ दो दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे.जब पड़ोसियों ने उनकी पत्नी से गोरखनाथ के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वह गहरी नींद में सो रहे हैं.जब लोगों ने जाकर देखा तो वह कमरे में फर्श पर पड़े थे और उनके शरीर व गले में खून के धब्बे थे.इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष वंश नारायण राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल जाएगा.
परिवार की स्थिति
परिजनों के अनुसार, गोरखनाथ अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा दिल्ली में काम करता है, जबकि दो अन्य रिश्तेदारी में रहते हैं.पत्नी के मानसिक रूप से कमजोर होने की बात भी सामने आई है.
हत्या की आशंका
शव की स्थिति और परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके.