न्यायालय परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा, दो बहनों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा: इटावा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां न्यायालय परिसर में दो चचेरी बहनों के बीच जमकर मारपीट हुई. शुक्रवार की दोपहर को यह घटना तब हुई, जब बकेवर के कुसगवां की रहने वाली बबीता अपने पति से चल रहे मेंटीनेंस केस की तारीख लेने न्यायालय आई थी.मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की.

घटना का मूल कारण सोशल मीडिया पर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट थी. सिविल लाइंस के ब्रह्म नगर निवासी बेबी का आरोप है कि बबीता के देवर ने उसकी फोटो पर अश्लील कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और फोन पर भी गालियां दी थीं.इसी बात को लेकर बेबी ने न्यायालय परिसर में बबीता को घेर लिया और उसके बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी.बबीता ने भी जवाबी हमला किया.

मारपीट की घटना को देखकर न्यायालय परिसर में भीड़ जमा हो गई। कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों महिलाएं नहीं मानीं.अंततः न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने दोनों को काबू किया और सिविल लाइंस थाने भेज दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

इंस्पेक्टर सिविल लाइन यशवंत सिंह के अनुसार, दोनों महिलाओं के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. विवाद का एक अन्य आरोपी बबीता का देवर मौके से फरार हो गया.

Advertisements
Advertisement