खेत की उपज से पहले जेब पर हमला, किसानों से खुली लूट का मामला गरमाया

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में किसानों के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लंभुआ ब्लॉक में यूरिया खाद की कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है. बागबान बीज भंडार पर सरकारी दर 266.50 रुपए की जगह 320 रुपए प्रति बोरी यूरिया बेचा जा रहा है.

Advertisement

स्थानीय किसानों का आरोप है कि लंभुआ तहसील बेदूपारा समेत पूरे जनपद में दुकानदार प्रति बोरी 40 से 100 रुपए तक अधिक वसूल रहे हैं.किसानों ने इस संबंध में 10 दिन पहले वीडियो और पेमेंट रिकॉर्ड के साथ शिकायत दर्ज कराई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिलाधिकारी और मुख्य सचिव को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है.

किसानों का कहना है कि सरकारी दर से अधिक कीमत वसूलने से उनकी खेती की लागत बढ़ रही है। वे अधिकारियों से इस कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements