दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और नई दिल्ली से सीट से आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सिर्फ पॉलिटिक्स के ही धुरंधर नहीं हैं. दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए दिए गए अगर उनके संपत्ति और निवेश के ब्यौरे हो अगर आप देखेंगे, तो जान सकेंगे कि वह इंवेस्टमेंट के मामले में भी महारथी हैं.
प्रवेश वर्मा ने एमबीए की पढ़ाई की है. ऐसे में उन्हें फाइनेंस की समझ होना स्वाभाविक है. उन्होंने नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को 4,000 से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है और उनका इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो अच्छे-अच्छे इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स को पानी पिलाता नजर आएगा.
82 लाख से ज्यादा की LIC पॉलिसी
प्रवेश वर्मा ने अपने और परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर एलआईसी पॉलिसी ले रखी है. उनका अपना बीमा 17.84 लाख रुपए का है. उनकी पत्नी के नाम पर 5.51 लाख रुपए की एलआईसी है. वहीं उनके 3 डिपेंडेंट के नाम पर भी 25 लाख, 17 लाख, 6 लाख और 8 लाख रुपए की बीमा पॉलिसियां हैं. इस तरह सिर्फ एलआईसी में ही उन्होंने 82 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश किया हुआ है.
सोने और शेयर में किया जमकर निवेश
माईनेता डॉट कॉम पर उपलब्ध एफिडेविट की जानकारी के मुताबिक प्रवेश वर्मा और उनके परिवार के पास करीब 84.87 लाख रुपए का सोना है. उनके संपत्ति ब्यौरे के मुताबिक सबसे ज्यादा सोना उनकी पत्नी के पास है, जो 1,110 ग्राम है और इसकी वैल्यू करीब 45.75 लाख रुपए है. वहीं उनके पास खुद 8.25 लाख रुपए का निजी सोना है.
प्रवेश वर्मा ने सिर्फ एलआईसी और सोने जैसे सुरक्षित निवेश ऑप्शंस में ही इंवेस्टमेंट नहीं किया है. बल्कि उनके और परिवार के बैंक खातों में 1 करोड़ से अधिक राशि जमा है. वहीं शेयर बाजार, बॉन्ड्स एवं डिबेंचर्स में भी उनका अच्छा खासा निवेश है. उनके पोर्टफोलियो मिक्स में रिलायंस ग्रुप से लेकर अडानी ग्रुप तक की कंपनियों के शेयर्स हैं और उनके पोर्टफोलियो का साइज 69.31 करोड़ रुपए है.
19.11 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक
प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति में 19.11 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति भी शामिल है. इसमें 4 करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर लैंड, 8 करोड़ का एक नॉन-एग्रीकल्चर लैंड, 5 करोड़ रुपए की एक कमर्शियल बिल्डिंग और द्वारका में 1.25 करोड़ का एक फ्लैट शामिल है. प्रवेश वर्मा ने अपनी कुल संपत्ति की वैल्यू 115.63 करोड़ दर्शाई है. वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि उनके ऊपर कुल 74 करोड़ रुपए की देनदारी भी है.