पेंड्रा की प्रतिभावान बेटी शिखा कोरी को मिली पीएचडी की उपाधि

पेंड्रा : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में दक्षिण एशियाई अध्ययन विभाग, अंतरराष्ट्रीय संस्थान की शोधार्थी शिखा कोरी को डॉक्टरेट उपाधि गुरुवार, 6 फरवरी 2025 को प्रदान की गई. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इसरो पूर्व अध्यक्ष डॉ श्रीधर पणिक्कर सोमनाथ थे. उनका शोध कार्य का विषय इंपैक्ट ऑफ़ सोशियो रिलिजियस मूवमेंट्स ऑन कंटेम्पररी पॉलिटिक्स इन बांग्लादेश: 1991-2018.

शिखा कोरी अमरपुर, पेंड्रा निवासी है उनके पिता मुकेश कुमार कोरी शिक्षक व माता भावना कोरी ग्रहणी है. शिखा की प्राइमरी शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई. उन्होंने हायर सेकेंडरी एजुकेशन जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार, बिलासपुर से प्राप्त करने के पश्चात गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद जेएनयू , नई दिल्ली से एम ए, एम फिल व एचडी की डिग्री हासिल की. इस दौरान वन सेमेस्टर फैलोशिप प्रोग्राम में सिचुआन यूनिवर्सिटी, चीन “बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव” के तहत फरवरी – जुलाई 2019 में चीन गई. इंटरनेशनल फैलोशिप के बाद पीएचडी रिसर्च (फील्ड विज़िट) के लिए 2022 में बांग्लादेश भी गई.

शिखा ने पीएचडी डिग्री प्राप्त कर अपने माता- पिता का मान बढ़ाया एवम क्षेत्र के सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.

 

Advertisements
Advertisement