अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने दो लोगों को थार गाड़ी से कुचल दिया. इस हादसे में कप्तान सिंह नामक युवक की मौत हो गई, जबकि प्रिंस सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है.
कैसे हुआ विवाद?
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक और आरोपी अर्पित दुबे पहले दोस्त थे, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि अर्पित ने गुस्से में अपनी थार गाड़ी चढ़ा दी और दोनों युवकों को कुचलते हुए फरार हो गया.
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अर्पित दुबे को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग गुस्से में हैं. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि झगड़े की असली वजह क्या थी.
Advertisements