अमेठी में दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर खंभे से बांधा सूचना के बाद पहुँची पुलिस दोनों को ले गई थाने

 

Advertisement

अमेठी में आज दोपहर दिनदहाड़े घर से चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया. मामले कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस दोनों चोरों को थाने लेकर पहुँची. पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई है जिसके बाद पुलिस विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है.

 

दरअसल यह पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरे रिसालदार लौली गांव का है. जहां के रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य रामदीप गांव में ही चाय पान की दुकान करते हैं. आज दोपहर घर में एक महिला थी और सभी सदस्य दुकान पर थे. तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से घर पहुंचे और कहा कि आपके ससुर ने हमसे पैसा उधार लिया है या तो पैसा दे दो या फिर कुछ सामान दे दो. युवकों द्वारा बताए जाने के बाद महिला ने दोनों युवकों को एक बोरी धान दे दिया. धान लेने के बाद दोनों युवक मौके से निकल गए.कुछ देर बाद महिला ने अपने ससुर को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवको की तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान पता चला कि दोनों युवक गांव के बाहर निकल चुके हैं.जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण दोनों को पकड़ने के लिए दौड़े.

ग्रामीणों को आता देख बाइक सवार दोनों युवक मौके से भागने लगे लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने काफी दूर जाकर दोनों को पकड़ लिया और पिटाई के बाद गांव में लगे बिजली के पोल से बांध दिया. किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पीआरवी की गाड़ी मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को लेकर थाने पहुँची. पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दे दी गई है जिसके बाद पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.

Advertisements