सीधी : पुलिस ने 8 लाख के चोरी के जेवरात बरामद किए, दो महिलाएं और तीन नाबालिग हिरासत में

 

 

सीधी: कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए करीब 8 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

 

पहली घटना अर्जुन नगर निवासी करूणा कुशवाहा के घर हुई, जहां 13 जनवरी को चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 1800 रुपये नकद चोरी कर लिए. दूसरी घटना 24 जनवरी को अर्जुन नगर निवासी विनोद द्विवेदी के घर में हुई, जहां चोरों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर पेटी से जेवरात उड़ा लिए. तीसरी घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 17-18 जनवरी की रात हुई, जब चोरों ने घर में घुसकर करीब 3 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए.

 

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से तीन नाबालिगों को पकड़कर पूछताछ की. जिसमें चोरी के जेवर खरीदने वाली दो महिलाओं की संलिप्तता भी सामने आई. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement