सावधान! सुपौल के निर्मली नगर में महिला चोर का आतंक, सीसीटीवी खंगालेगी पुलिस

सुपौल : जिले के निर्मली नगर में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चोरी की घटना में महिला चोर भी पुरुष चोर से पीछे नहीं है. नगर के मुख्य सड़क स्थित पारस वस्त्रालय से दर्जनों साड़ियों का एक बंडल महिला चोर द्वारा चोरी कर ली गई. चोरी की यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

 

सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को जब खंगाला गया तो फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि दो महिलाएं कुछ देर तक दुकान के बगल में खड़ी रही. बगल में एक ठेला लगा था. जिसके आसपास दो-चार अन्य लोग भी मौजूद थे. दुकान के मुख्य द्वार पर टेबल पर रखी साड़ियों के बंडल को खड़ी महिलाओं में से एक ने तेजी से उठा लिया. इसी दौरान दूसरी महिला ने एक बड़ा झोला आगे बढ़ाया और बंडल को उसमें डालकर दोनों चुपचाप निकल गईं. हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह घटना लोगों के सामने घटी, लेकिन किसी को संदेह नहीं हुआ. दुकानदार को भी इस चोरी की भनक तब लगी जब कुछ घंटे बाद उसने साड़ियों की गिनती की और बंडल गायब पाया. इससे पहले भी तीन दिन पहले एक महिला द्वारा इसी तरह हरिहर वस्त्रालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

 

दुर्गा पूजा के वक्त प्रतिमा स्थल के पंडाल में जब महिला श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना करने के लिए आई थी तब महिला चोर के द्वारा ही कई महिलाओं के जेवरात चोरी कर लिए जाने की घटना उजागर हुआ था. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से भय का माहौल बना हुआ है. मामले को लेकर दुकानदार द्वारा थाना को आवेदन दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर सीसीटीवी फुटेज से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले की पहचान करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements