मरवाही: नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर मरवाही एसडीएम प्रफुल्ल कुमार रजक और एसडीओपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया.
फ्लैग मार्च में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात समस्त सुरक्षा कर्मी, कोटवार, पेट्रोलिंग दल और सेक्टर अधिकारी शामिल रहे. इससे पहले थाना मरवाही में अधिकारियों ने सभी सुरक्षा बलों को चुनावी ड्यूटी से संबंधित उनकी भूमिकाओं और कर्तव्यों की ब्रीफिंग दी.
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र के नागरिकों से संवाद कर उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने और आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है.
नगरवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का निडर होकर उपयोग करने और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करने की अपील की गई.
वही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा गौरेला नगर में भी भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस कंट्रोल रूम से हुई, जहां से पुलिस बल ने नगर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा का संदेश दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे निःसंकोच पुलिस को सूचित करें.