सीधी : जिले के एनएच-39 पर रविवार शाम ग्राम रजडीहा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया, तभी तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, लेकिन अभी तक मृतक और घायल की पहचान नहीं हो सकी है.
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बिना नंबर की बाइक बहरी की ओर जा रही थी, जबकि एमपी 66 एमजी 5523 बाइक सीधी की तरफ से आ रही थी. दोनों मोटरसाइकिलों में रजडीहा के पास जोरदार टक्कर हो गई, जिससे एक युवक सड़क पर गिर गया. उसी समय एमपी 53 एसी 5309 नंबर की तेज रफ्तार हाईवा ट्रक वहां से गुजर रही थी और उसने गिरे हुए युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है.
पुलिस जांच में जुटी
थाना कोतवाली प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मृतक और घायल की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है और परिजनों का पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायल का इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना
प्रत्यक्षदर्शी राजभान साकेत ने बताया कि टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर गया था, तभी हाईवा ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मृतक व घायल की पहचान सार्वजनिक की जाएगी.