गोमतीनगर विस्तार, भरवारा स्टेट मोहल्ले में रविवार को कुछ हिंदू संगठन ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से हिंदू संगठनों ने एक घर में संचालित चर्च को घेर कर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ने पर लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, जानकारी मिलते ही ADCP East पंकज कुमार, ACP विभूतिखंड राधारमण पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे।
इसके बाद चर्च में मौजूद 20 लोगों को हिरासत में लेते हुए सभी को थाने ले आए। जांच में पता चला कि प्रत्येक रविवार को चर्च में करीब 200 से भी ज्यादा लोग आते हैं। बैठक के बाद चर्च में कैरोल गीत गाकर लोग परमेश्वर का गुणगान करते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बैठक में गरीब तबके को लालच देकर उनका धर्मांतरण किया जाता है।
दरअसल, गोमतीनगर विस्तार के भरवारा स्टेट मोहल्ले की नई कॉलोनी में एक चर्च संचालित होता है। कॉलोनी में रहने वाले रितेश मिश्र ने बताया कि घर के अंदर गैर रजिस्टर चर्च है। एक लम्बे समय से चर्च में बैठक का आयोजन होता है। जिसमें दूरदराज से लोग आते हैं। उनका आरोप है कि चर्च में in-legal-activity भी होती है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता बीके ओझा ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए भवन को सील करने और धर्मांतरण कराने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
कहाकि इस मामले में पुलिस आयुक्त से भी शिकायत की गई है। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो स्थानीय लोग भवन को तोड़ देंगे। उधर चर्च में मौजूद मोरिस कुमार ने धर्मांतरण की बात को गलत ठहराते हुए कहाकि रविवार को सभी लोग प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। इसी बीच कुछ लोग बिना अनुमति के चर्च में घुस आए और हंगामा करने लगे। विरोध करने पर प्रार्थना कर रहे लोगों से अभद्रता की गई और सीसीटीवी कैमरों भी तोड़ दिए गए। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अधिवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि दोपहर 12 बजे भरवारा स्टेट में मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का खेल चल रहा था। संगठन से जुडे़ सदस्यों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया है। गैर कानूनी गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।