जबलपुर में हथियारों का काला कारोबार, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा सौदागर

जबलपुर :  अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ ने अभियान चलाकर गिरफ्तारी शुरू कर दी है.पुलिस ने मुखबीरों की सूचना के आधार पर हथियार जब्त करने शुरू कर दिए हैं. खासकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस सख्त कार्रवाई की जा रही है,

थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी,ने दी मामले में जानकारी,

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच आर पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/ उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को 2 पिस्टल कारतूस दो 2 चाकू सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी नगर बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अमन दाहिया निवासी परसवाड़ा धनवंतरीनगर का अपने कब्जे में अवैघ हथियार पिस्टल एवं चाकू रखकर किसी विक्रय करने की फिराक में कछपुरा ब्रिज के नीचे ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये कछपुरा ब्रिज के नीचे मुखबिर के बताये हुलिये के लड़के केा घेराबंदी कर पकड़ा गया.

जिसने पूछताछ पर अपना नाम अमन दाहिया उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम परसवाड़ा संजीवनीनगर बताया जो तलाशी लेने पर थैले में देशी 2 पिस्टल, 2 कारतूस 2 चाकू, रखे मिला, उक्त हथियार के संबंध में पूुछताछ करने पर रामराजा दुबे निवासी पन्ना पवई से 25 हजार रूपये में खरीदना बताते हुये रामराजा दुबे पहले भी हथियार बेचने के अपराध में पकडा जा चुका है बताया है.आरोपी अमन दाहिया के कब्जे से उक्त अवैध हथियार जप्त करते दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27, 29 ए, 29 बी आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी रामराजा दुबे की तलाश जारी है.

उल्लेखनीय भूमिका: आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक श्रीकांत मिश्रा प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, आरक्षक नरेन्द्र परते, आरक्षक आकाश पाण्डे, योगेश चन्द्रौल तथा थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement