पेंड्रा नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार की सुरक्षा की मांग की, निर्दलीय ने इसे बताया चुनावी स्टंट

पेंड्रा : नगर निकाय चुनाव 2025 में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां आमतौर पर प्रत्याशी खुद की सुरक्षा की मांग करते हैं, वहीं पेंड्रा नगर पालिका के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान की सुरक्षा की मांग कर दी है, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने इस मांग को चुनावी स्टंट बताया है.

दरअसल कांग्रेस प्रत्यासी पंकज तिवारी ने आशंका जाहिर की है कि निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान अपने ऊपर एक काल्पनिक हमला करवा सकते हैं और इसके लिए उन्हें किसी प्रकार के षड्यंत्र में फंसाने की योजना भी बना सकते हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ चुनावी स्टंट है, अपने हाथ से चुनाव निकलता देख विपक्ष पहले मुझे सेठ जी का नाम दिया, अब तरह तरह का अफवाह उड़ा रहा है, दोनो राष्ट्रीय पार्टी मेरे विरोध में एक हो चुकी है, मैं पूरी तरह से जनता के बीच विकास को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं.

वही प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए सभी प्रत्याशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले की पूरी जांच करेंगे और अगर कोई खतरा प्रतीत होता है तो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

 

Advertisements
Advertisement