सीधी : जिले में जादू टोना के शक में मारपीट की घटना निकलकर सामने आई है जहां एक महिला को जादू टोना के शक में परिवार के ही एक व्यक्ति के द्वारा पीटा गया है महिला गंभीर रूप से घायल हुई है महिला का उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में जारी है यह पूरा मामला सोमवार के दिन निकलकर सामने आया है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के झोलू पोखरा से निकलकर सामने आ रहा है जहां जादू टोना के शक में एक महिला के साथ मारपीट की घटना निकलकर सामने आई है जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम श्यामवती सिंह बताया जा रहा है उन्हीं के परिवार के देवर के द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है महिला को गंभीर चोट आई है महिला का उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में चल रहा है.
यह पूरा मामला बहरी थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है वहीं गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल लाया गया अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और जांच की जा रही है.
इस पूरे मामले को लेकर के अस्पताल चौकी प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि जादू टोना के शक में मारपीट महिला के साथ होने की बात निकाल कर सामने आई है मामले को गंभीरता से लेते हुए बहरी पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है और कार्यवाही की जा रही है.